
सबकी इच्छा होती है कि कोई उसकी भावनाओं को समझे और सदा उसका साथ दे, परंतु भागदौड़ भरे इस जीवन में सभी को ऐसा साथी मिले यह संभव नहीं। लेकिन वैज्ञानिकों ने इसका हल ढूढ़ लिया है।
जापान के वेसेना विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने ऐसे रोबोट का विकास किया है जो न सिर्फ लोगों की भावनाओं को समझेगा बल्कि वह उनके अनुसार प्रतिक्रिया भी देगा। जैसे अगर आप खुश हो तो वह भी खुश होकर आपके आनंद को दोगुना कर देगा और जब आप उदास हो तो वह भी आपका साथ देने के लिए उदास होगा। यह रोबोट खुशी, उदासी जैसे सात संवेदनाओं को दर्शाने में सक्षम है।
कोबियन नाम का यह रोबोट संवेदनाओं को दर्शाने के लिए पूरे शरीर की गति का सहारा लेता है। इसकी दोनों भांैहें, आंखे व होठ किसी मनुष्य की भांती हिलते-डुलते हैं। यह रोबोट जरूरत के अनुसार कमर व गर्दन में गति लाकर किसी कलाकार की तरह एक्टिंग भी कर सकता है। कोबियन को बनाने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि यह अकेले रहने वाले बुजुर्गो के लिए काफी मददगार होगा।
1 comment:
विज्ञान जो न कर दे.
Post a Comment