Tuesday, 22 April 2008

दोस्ती और प्यार कितने अलग कितने पास


दोस्ती दुनिया के सारे रिश्तो से अलग और खास है । एक सच्चा मित्र आपके उस वक्त काम आता है जब आपको उसकी सबसे ज्यादा जरुरत हो। एक सच्चा दोस्त सारी मुसीबतों का हल होता है । यह रिश्ता ही ऐसा है जिसमे कोई स्वार्थ कोई बनावटीपन नही होता । सच्चा मित्र हमेशाअपने दोस्त का हीत सोचता है .वह उसे गलत राह पर जाने से रोकता है चाहे इसके लिए उसे अपने दोस्त के साथ कठोर व्यव्हार ही क्यो न करना परे।

1 comment:

आलोक said...

बस, उस कठोरता से दोस्ती ही न टूट जाए।